Posted inव्यवसाय

Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस ने लॉन्च किया ये धांसू स्कीम, मात्र 5 साल में मिलेगा 17 लाख का रिटर्न, बन जाएंगे मालामाल

Post Office RD Scheme: आज के समय में हर व्यक्ति अपने कमाई का कुछ हिस्सा अपने भविष्य के लिए बचाना चाहता है।अगर आप कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस के शानदार स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस के स्कीम्स में सरकार की गारंटी होती है और कोई रिस्क भी नहीं होता है। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही शानदार योजना है RD डिपॉजिट स्कीम। हर महीने अब थोड़ा -थोड़ा पैसा जमा करके एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में पैसा जमा करके आप 5 साल में मालामाल बन सकते हैं।

इस स्कीम में अगर कोई व्यक्ति हर महीने ₹25000 जमा करता है तो 5 साल यानी के 60 महीने में टोटल 15 लाख रुपए जमा करेंगे। इसपर आपको काफी अच्छा ब्याज मिलेगा इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको टोटल 17 लाख 84148 रुपए प्राप्त होगा। यह बिलकुल सेफ और गारंटी निवेश वाली योजना है। इस योजना में आपको बाजार के उतार-चढ़ाव का जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा।

जानिए कैसे खोल सकते हैं खाता

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक खाता खोल सकता है। असल में खाता सिंगल अकाउंट जॉइंट अकाउंट या अभिभावक द्वारा नाबालिक के नाम से खुलवाया जा सकता है। इस शानदार स्कीम में सबसे खास बात यह है कि न्यूनतम निवेश केवल ₹100 प्रति महीने से शुरू किया जा सकता है और आप अपने सुविधा के अनुसार जब चाहे राशि बढ़ा सकते हैं।

अगर किसी कारणवश निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो RD में जमा पूरी राशि और ब्याज उसके नॉमिनी को मिल जाएगा। पोस्ट ऑफिस में RD स्कीम लेते समय आपको नॉमिनी का प्रूफ देना होगा।

क्यों खास है यह स्कीम

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम न केवल सुरक्षित है बल्कि टैक्स सेविंग और फिक्स रिटर्न का भी भरोसा देता है। इसमें जब आप पैसा जमा करेंगे तो आपको गारंटीड रिटर्न मिल जाएगा।