Post Office senior citizen Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस के द्वारा अक्सर अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार स्कीम लॉन्च की जाती है जिसमें पैसे लगाकर लोग अपने भविष्य को सुरक्षित बनाते हैं। ज्यादातर लोगों को रिटायरमेंट के बाद इनकम को लेकर टेंशन रहती है। आप भी अगर अपने रिटायरमेंट के बाद इनकम को लेकर परेशान है तो आप पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ नागरिक बचत योजना स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में बुजुर्ग हर साल 246000 तक की कमाई घर बैठ कर सकते हैं। इसके साथ इसमें तमाम तरह के अन्य फायदे भी मिलते हैं।
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खासकर बुजुर्गों के लिए डिजाइन किया गया है।इस स्कीम में आप निश्चित राशि जमा करके काफी अच्छा पैसा ब्याज से कमा सकते हैं। इसमें 5 साल के लिए पैसा जमा करना होता है और अगर आप चाहे तो 3 साल के लिए इसे एक्सटेंड करवा सकते हैं।
स्कीम से जुड़े फायदे
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करके आपको तीन बड़े फायदे होंगे। पहला फायदा इसमें ब्याज काफी अच्छा मिलेगा दूसरा फायदा रकम डिपॉजिट करेंगे तो वह सुरक्षित रहेगी और तीसरा फायदा इस स्कीम में आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा।
कितना कर सकते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आप अधिकतम 30,00,000 रुपए तक निवेश कर सकते हैं वहीं न्यूनतम सीमा ₹1000 रखा गया है।इस स्कीम में आपको 8.2% का ब्याज भी मिल जाएगा। स्कीम में हर तिमाही ब्याज मिलता है साथ ही टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।