Railway Discount On Ticket Booking : आप अगर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। अगर आप जनरल टिकट खरीदते हैं और डिजिटल पेमेंट करते हैं तो अब आपको रेलवे डिस्काउंट देने वाला है। RailOne आपकी मदद से जनरल टिकट खरीदने पर 3% का डिस्काउंट मिलेगा। 14 जनवरी से देश के लाखों रेल यात्रियों को यह फायदा मिलने लगेगा।
रेल मंत्रालय के द्वारा इस संबंध में रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र को पत्र भेजकर सॉफ्टवेयर सिस्टम में बदलाव करने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। आप अगर रेल वन अप की मदद से टिकट बुक करते हैं तो आपको 3% का डिस्काउंट मिल जाएगा।
रेलवे ऐप पर जनरल टिकट बुक करने के दौरान R-Wallet से भुगतान करने पर यात्रियों को 3% का कैशबैक मिलता है। हालांकि अब 3% एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलने वाला है और वॉलेट के जरिए भुगतान करने वाला कैशबैक भी जारी रहेगा।
डिजिटल पेमेंट पर मिलेगा डिस्काउंट
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कैशबैक की सुविधा सीमित भुगतान मध्य तक थी लेकिन नई व्यवस्था से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को फायदा मिलेगा।इससे डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ेगा और टिकट काउंटरों पर भीड़ कम होगी। मेट्रो शहर और उपनगरीय इलाकों में रोज सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा।