Posted inव्यवसाय

रेलयात्री ध्यान दें! रेलवे ने इन 16 ट्रेनों को 30 मार्च तक किया रद्द, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway News: अगर आपको अगले 3 महीने तक कहीं सफर करना है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। उत्तर रेलवे के द्वारा ट्रैक रखरखा और परिचालन कारणों के वजह से कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द किया गया है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

ट्रेनों के रद्द रहने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है। इंडियन रेलवे के द्वारा टोटल 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है।कैंसिल ट्रेनों में 12207 जम्मू-काठगोदाम गरीब रथ 31 मार्च 2026 तक कैंसिल रहेगी। 12208 काठगोदाम गरीब रथ 29 मार्च 2026 तक कैंसिल रहेगी।

12265 दिल्ली-जम्मू दुरंतो एक्सप्रेस 31 मार्च तो 12266 जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस एक अप्रैल 2026 तक कैंसिल । 14503 कालका-कटड़ा एक्सप्रेस 31 तो 14504 कटड़ा-कालका एक्सप्रेस एक अप्रैल 2026 तक कैंसिल ।14611 गोरखपुर-कटड़ा एक्सप्रेस 27 मार्च तो 14612 कटड़ा-गोरखपुर 26 मार्च 2026 तक कैंसिल । 22401 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ऊधमपुर 30 मार्च तो 22402 ऊधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 31 मार्च 2026 तक कैंसिल ।


22439-22440 नई दिल्ली- कटड़ा- दिल्ली वंदे भारत 31 मार्च 2026 तक कैंसिल। 22705 तिरुपति-जम्मू हमसफर 31 मार्च तो 22706 जम्मू-तिरुपति हमसफर चार अप्रैल 2026 तक कैंसिल । 26405 अमृतसर-कटड़ा वंदे भारत 30 मार्च तो 26406 कटड़ा-अमृतसर वंदे भारत 30 मार्च 2026 तक कैंसिल।

इन ट्रेनों का बदला रूट


19223 साबरमती-जम्मू एक्सप्रेस 30 मार्च 2026 तक फिरोजपुर तक चलेगी। 19224 जम्मू-साबरमती एक्सप्रेस एक अप्रैल 2026 तक फिरोजपुर से चलेगी। 19415 साबरमती-कटड़ा एक्सप्रेस 29 मार्च 2026 तक अमृतसर तक चलेगी। 19416 कटड़ा-साबरमती एक्सप्रेस 31 मार्च 2026 तक अमृतसर से चलेगी। 20433 सियालदह-कटड़ा जम्मू मेल अंबाला 31 मार्च 2026 तक चलेगी।

20434 कटड़ा-सियालदह जम्मू मेल अंबाला से एक अप्रैल 2026 तक चलेगी। 22941 इंदौर-ऊधमपुर एक्सप्रेस जम्मू तक 30 मार्च 2026 तक चलेगी। 22942 ऊधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस एक अप्रैल 2026 तक जम्मू से चलेगी। 14803 भुज-जम्मू एक्सप्रेस 31 मार्च 2026 तक पठानकोट तक चलेगी। 14804 जम्मू-भुज एक्सप्रेस एक अप्रैल तक पठानकोट से चलेगी।