Train Cancelled News: हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं।ट्रेन से सफर करना आरामदायक होता है यही वजह है कि लोग बड़े पैमाने पर ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से कम खर्चे में लंबी दूरी की यात्रा तय की जा सकती है।
देश के तमाम हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड का असर ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है।ठंड की वजह से रेलवे के द्वारा भी कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। अगर आपको सफर करना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लीजिए।
टाटानगर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को इंडियन रेलवे के द्वारा कैंसिल किया गया है। 7 जनवरी से 9 जनवरी तक मेमो और पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। रेलवे के द्वारा अपील किया गया है कि कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट एक बार चेक कर लीजिए। तो आईए जानते हैं कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट…
इंडियन रेलवे नेम इन ट्रेनों को किया कैंसिल
Train No. 68010/68009/68006/68011 चक्रधरपुर–टाटानगर–खड़गपुर–टाटानगर–चक्रधरपुर MEMU Train 07 जनवरी 2026 से 09 जनवरी 2026 तक दोनों ओर से कैंसिल रहेगी।
Train No. 68019/68020 टाटानगर–गुआ–टाटानगर मेमू ट्रेन 07 जनवरी 2026 से 09 जनवरी 2026 तक दोनों ओर से कैंसिल रहेगी।
Train No. 68043/68044 टाटानगर–राउरकेला–टाटानगर मेमू ट्रेन 07 जनवरी 2026 से 09 जनवरी 2026 तक दोनों ओर से कैंसिल रहेगी।
Train No. 18176/18175 झारसुगुड़ा–हटिया–झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन 07 जनवरी 2026 से 09 जनवरी 2026 तक दोनों ओर से कैंसिल रहेगी।
Train No. 58151/58152 बड़ामपहाड़–बंगिरिपोसी–बड़ामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन 07 जनवरी 2026 से 09 जनवरी 2026 तक दोनों ओर से कैंसिल रहेगी।