IRCTC ticket booking new rule: टिकट बुकिंग के दौरान होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब रेलवे के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के ओपनिंग डे पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग केवल आधार वेरीफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे।
जिन यात्रियों ने अभी तक अपने आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है वह केवल रात में ही टिकट बुकिंग कर पाएंगे। 12 जनवरी 2026 से बिना आधार आईडी वाला ऑनलाइन टिकट बुकिंग संभव नहीं होगा।
केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लागू होगा नियम
रेलवे ने बताया कि यह नियम केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा। पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुकिंग की मौजूदा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
फर्जी अकाउंट पर सख़्ती
रेलवे सूत्रों के अनुसार यह कदम फर्जी अकाउंट के नेटवर्क को खत्म करने के लिए उठाया गया है। अभी तक लगभग 3 करोड़ फर्जी आईआरसीटीसी अकाउंट बंद किया जा चुका है। 3 करोड़ और एकाउंट्स की पहचान कर उन्हें बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लगभग 6 करोड़ फर्जी अकाउंट से निष्क्रिय किए जाने की उम्मीद है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आधार आधारित वेरीफिकेशन होने के बाद असली यूजर्स ही टिकट बुक कर पाएंगे और इसे फर्जी प्रोफाइल के जरिए टिकट बुकिंग पर रोक लगेगी। इससे धोखाधड़ी पर भी रोक लगेगी। आईआरसीटीसी इन लोगों से कहा है कि वह जल्द से जल्द आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक करें।