Posted inव्यवसाय

रेलवे ने बढ़ाया किराया, अब दिल्ली से राजस्थान का सफर हो जाएगा महंगा, देखिए नया किराया लिस्ट

Indian Railway News: इंडियन रेलवे के द्वारा ट्रेन के किराया में बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली से राजस्थान का सफर करना काफी महंगा हो गया है। हालांकि यह बढ़ोतरी कुछ ट्रेनों में लागू होगा जिसका सीधा असर सभी श्रेणियां के यात्रियों पर पड़ेगा। तो आईए जानते हैं किस ट्रेन के किराए में कितनी हुई है बढ़ोतरी।

उपनगरीय ट्रेनें और MST पूरी तरह सुरक्षित
रेलवे ने शहरों के आसपास चलने वाली उपनगरीय ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया है। मासिक सीजन टिकट के यात्रियों को भी अधिक किराया नहीं देना होगा क्योंकि उनके किराए में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

अगर आप साधारण श्रेणी से 215 किलोमीटर तक यात्रा कर रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि 215 किलोमीटर तक के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। छोटी दूरी की यात्रा आप कम खर्चे में ही तय कर सकते हैं हालांकि लंबी दूरी की यात्रा की ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी की गई है।

मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में दो पैसे की हुई बढ़ोतरी

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों के लिए यह खबर बड़ी है। यहां स्लीपर नॉन एसी और एक सभी क्लास के किराए में प्रति किलोमीटर के हिसाब से दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण के लिए 500 किलोमीटर की यात्रा पर आपको ₹10 ज्यादा देने होंगे।