Posted inव्यवसाय

SBI के इस स्कीम में रोजाना 553 रुपए जमा कर बन सकते हैं लखपति, बेहद शानदार है ये योजना, देखें

SBI Har Ghar lakhpati Yojana :स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है। स्टेट बैंक अक्सर अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार योजनाएं लांच करता है जिसमें निवेश कर लोग मालामाल बन सकते हैं। आप अगर कम समय में लखपति बनना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के हर घर लखपति योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में आपको हर महीने ₹600 तक जमा करना होगा और 10 साल में आप लखपति बन सकते हैं। योजना में किसी भी तरह का रिस्क नहीं है।

क्या है हर घर लखपति योजना

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की हर घर लखपति योजना विशेष प्रकार की रैकिंरिग डिपाजिट योजना है। किसी योजना में ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है और एक अवधि पूरा होने के बाद ब्याज सहित उनकी राशि उन्हें वापस मिल जाती है। इस राशि पर बैंक ब्याज देता है वह तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है। आप छोटा निवेश करके अच्छा पैसा जमा कर सकते हैं।

इस योजना में सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजंस के लिए अलग-अलग ब्याज दर लागू किया गया है। इसका मेच्योरिटी पीरियड 3 साल से लेकर 10 साल तक है यानी की मैच्योरिटी 3 साल से लेकर 10 साल के बीच में कभी भी पूरा हो सकता है। हर अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दर रखा गया है।

किसे कितना मिलता है ब्याज

इस योजना में तीन और चार साल की अवधि के लिए 6.75% और अन्य अवधि के लिए 6.50 परसेंट ब्याज मिलता है।

वरिष्ठ नागरिकों को तीन और चार साल की अवधि के लिए 7.5% और अन्य अवधि के लिए 7% ब्याज मिलता है।

सीनियर सिटीजंस 3 साल में ₹100000 जताने के लिए 2482 रुपए जमा करेंगे इसके बाद उन्हें 7.25 परसेंट का ब्याज मिलेगा। आप अगर इसमें खाता खुलवाना चाहते हैं तो एक बार बैंक जाकर जरूर पता कर ले।