Posted inव्यवसाय

इस रूट पर दौड़ेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, 80Kmph की होगी स्पीड, जानें कितना होगा किराया

Sleeper Vande Bharat Express train : नए साल के शुरुआत में रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। देश में जल्द स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ने वाली है। नए साल पर स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट का ऐलान कर दिया गया है।

इस रूट पर चलेगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

रेल मंत्रालय के अनुसार देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द इसका उद्घाटन करेंगे।

आने वाले कुछ दिनों में ऐसी और ट्रेनों की झलक देखने को मिलेगी। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का तोहफा मिला है।

कितना होगा किराया

सामने आई जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से कोलकाता का थर्ड एसी का किराया 2300 रुपए होगा वहीं सेकंड एसी का किराया ₹3000 होगा और फर्स्ट एसी का किराया ₹3600 होगा।

जनवरी में ही होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। 17 या 18 जनवरी को इसका उद्घाटन होने वाला है। अगले 6 महीने में आठ और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन कर दिया जाएगा जो अलग-अलग रूट पर चलाई जाएगी।

इस ट्रेन में 16 कोच होंगे जिसमें 11 थर्ड एसी 4 सेकंड एक और एक फर्स्ट एसी होगा। इसमें टोटल 823 यात्री सफर करेंगे। इसकी स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसमें सफ़र करना बेहद आरामदायक होगा।