Posted inव्यवसाय

Special train: छठ और दिवाली के लिए भोपाल, झांसी समेत इन शहरों से चलेगी स्पेशल ट्रेने, यहां देखें पूरी लिस्ट और टाइमिंग

Special train: छठ दिवाली के अवसर पर भारत के सभी रूटों में ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। कई रूट पर तो ट्रेनों में नो रूम हो चुका है और यात्री परेशान हो रहे हैं। इंडियन रेलवे के द्वारा यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए कई रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है ताकि यात्री आसानी से अपने घर पहुंच सके।

स्पेशल ट्रेन खासकर बिहार उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्र में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए चलाया जाएगा। झांसी बनारसी भोपाल सहित कई रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। तो आईए देखते हैं रेलवे किन रुटों पर चलाएगा स्पेशल ट्रेन…

इन रूटों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 04225 लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई से हर मंगलवार को 14 अक्टूबर 2025 से 18 नवंबर 2025 तक दोपहर 4:55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 2:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 04226 वाराणसी से हर सोमवार को 13 अक्टूबर 2025 से 17 नवंबर 2025 तक रात 1:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

ये ट्रेनें थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति (भोपाल), बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, औरैया, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेंगी. ट्रेन में 4 एसी 2-टियर, 9 एसी 3-टियर और 2 जेनरेटर कार सहित कुल 15 कोच होंगे. ट्रेन नंबर 04225 के लिए टिकट बुकिंग 12 अक्टूबर 2025 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी. यात्री स्टेशनों पर रुकने के समय और अन्य जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES ऐप डाउनलोड करें.