Posted inव्यवसाय

Business Idea: पुराने और रद्दी अखबारों से शुरू करें ये शानदार बिजनेस, 30000 की कमाई, घर बैठे बन जाएंगे मालामाल

Business Idea: महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में लोग नौकरी के साथ-साथ बिजनेस करना चाहते हैं। ज्यादातर लोग नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब करते हैं या फिर कोई अपना पार्ट टाइम बिजनेस स्टार्ट कर लेते हैं।

बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है। बहुत सारे लोग बिजनेस शुरू तो करना चाहते हैं लेकिन पूंजी के अभाव में बिजनेस स्टार्ट नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसे आप कम खर्चे में स्टार्ट करके मालामाल बन सकते हैं।

रद्दी अखबार से शुरू करें बिजनेस

आप अगर कम खर्च में बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो पेपर टॉयज का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इसके लिए अधिक पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको क्रिएटिव होना होगा और कलर से खेलने आना चाहिए। इसके लिए आपको काफी रिसर्च करना होगा इसके लिए आप चाहे तो यूट्यूब से भी पेपर के खिलौने बनाना सीख सकते हैं।

किस-किस सामान की पड़ेगी जरूरत

पेपर टॉयज बनाने के लिए आपको पुराने अखबार, ग्लू, डिजिटल मल्टीमीटर, टेंप कंट्रोल्ड, ड्रिलिंग मशीन, इसके लिए आपको कलरफुल रिबन कलर्स और हाथ क्राफ्ट्स के चीजों की जरूरत होगी।

कैसे करें मार्केटिंग

इन पेपर टॉय की मार्केटिंग आप सबसे पहले सोशल मीडिया पर करें. आप अपना यू-ट्यूब चैनल बनाकर इन्हें प्रमोट कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर प्रमोशन कर सकते हैं. फेसबुक पर भी अपने सामानों का पोस्ट कर सकते हैं. रिस्पॉन्स देखने के बाद आप अपना माल लोकल शॉप या स्टेशनरी की दुकानों पर बेच सकते हैं. बाद में ई-कॉमर्स साइट के साथ भी को-लैबोरेशन किया जा सकता है।

कैसे होगी कमाई

आप अपने पेपर टॉयज का प्राइस मार्केट रेट से थोड़ा कम रखिए, ताकि सेलिंग हो सके. इससे शुरुआत में आपकी कमाई कम होगी. आगे जाकर आपको कम रेट रखने का फायदा ही मिलेगा और कमाई हजारों में जा सकती है. एक अनुमान के मुताबिक आप पेपर टॉयज बेचकर महीने में 15 से 20 हजार रुपये की एवरेज इनकम कर सकते हैं।