Posted inव्यवसाय

शादी के बाद आधार कार्ड में कैसे अपडेट करें अपना नया सरनेम? यहां देखें स्टेप बाय स्टेप आसान प्रक्रिया

Surname change in Aadhar Card after marriage: आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। स्कूल से लेकर बैंक तक में आधार कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। एडमिशन के समय भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड में अगर सही जानकारी नहीं होती है तो परेशानियां बढ़ने लगती है।

कई महिलाएं ऐसी है जो शादी के बाद अपना सरनेम बदलता है ताकि सभी सरकारी दस्तावेजों में एक जैसी जानकारी रहे। तो आईए जानते हैं शादी के बाद महिला किस तरह अपना आधार कार्ड में सरनेम बदल सकती है और इसकी क्या प्रक्रिया है।

कैसे बदला जा सकता है अपना सरनेम?

शादी के बाद अगर आप अपना सरनेम बदलना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले आधार सेवा केंद्र जाना होगा। क्योंकि इसके लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। आधार सेवा केंद्र जाकर महिला को वहां Aadhar enrollment and update form भरना होगा और नाम क्षेत्र में नया सरनेम डालना होगा। इसके साथ मैरिज सर्टिफिकेट या गजेटेड नोटिफिकेशन से कोई सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स मिला हो उसे देना होगा।

इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा फिर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करके आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट होगा। इसके बाद एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा जिससे आप ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक कर सकती हैं। इस प्रक्रिया के लिए ₹50 चुकाने होंगे और अपडेट होने के बाद आप ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इस ट्रैक कर सकती है।

इसके लिए आपको मैरिज सर्टिफिकेट देना होगा जो शादी का आधिकारिक सबूत होता है। इसके लिए पासपोर्ट पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।