Posted inव्यवसाय

दिवाली के बाद दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, हरियाणा के इन दो जिलों के बीच होगा ट्रायल, 110km/h होगी रफ्तार

Hydrogen train: भारत वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन बनकर तैयार हो गई है। बोगी समेत पूरी ट्रेन को दिल्ली के शकूर बस्ती स्थित यार्ड में खड़ा किया गया है। जींद में हाइड्रोजन प्लांट में रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन के तरफ से टेस्टिंग की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।

अभी 10 दिनों तक इसका टेस्टिंग ही चलेगा और टेस्टिंग के बाद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस महीने के अंत तक हाइड्रोजन ट्रेन पटरी पर उतर जाएगी।

हरियाणा के इन दो जिलों के बीच दौड़ेगी ट्रेन

सोनीपत गोहाना जींद के बीच देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलने वाली है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ने अपने एक्स हैंडल पर इस ट्रेनों के विशेषताओं के बारे में बताया और वीडियो भी जारी किया।

पहली हाइड्रोजन ट्रेन सोनीपत गोहाना जींद के बीच चलेगी। इसके लिए जींद में हाइड्रोजन प्लांट तैयार किया जा चुका है और वहां टेस्टिंग की प्रक्रिया भी की जा रही है। लखनऊ में हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन की इंजन और बोगी अभी बंद कर दिल्ली आ चुकी है।

110 किलोमीटर प्रति घंटे होगी रफ्तार

हाइड्रोजन ट्रेन पूरी तरह से प्रदूषण रहित होगी।सोनीपत गोहाना जींद के बीच ट्रैक की लंबाई 89 किलोमीटर है। यह ट्रेन 110 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। ट्रेन एक बार 2638 यात्री सफर करेंगे और इस प्रोजेक्ट पर 120 करोड रुपए खर्च होंगे। इसके संचालन के लिए 430 किलोमीटर हाइड्रोजन का उत्पादन जींद में किया जाएगा।

जींद में जो प्लांट लगाया गया है वहां हाइड्रोजन का उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है और फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है। रेल मंत्रालय के द्वारा इसकी जांच की जा रही है। इस ट्रेन को पूरी तरह से AC बनाया गया है। हरियाणा में ट्रायल होने के बाद आने वाले समय में अन्य रूटों पर इसे चलाया जाएगा।