Posted inव्यवसाय

डॉलर के सामने फिर रुपया का निकला दम, जानें क्यों RBI के दखल के बाद भी रुपए में लगातार आ रही है कमजोरी

Rupee vs Dollar: भारतीय रुपया में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और अब इसका सीधा असर विदेशी पूंजी के प्रभाव और घरेलू शेयर बाजार में दिखाई दे रहा है। मंगलवार के दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूट कर 89.73 के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को भी रुपया में गिरावट देखने को मिली।

क्यों टूट रहा है रुपया

विदेशी मुद्रा बाजार के जानकारों की माने तो एक तरफ जहां विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली से बाजार पर दबाव बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ घरेलू शेयर बाजार में भी सस्ती देखने को मिल रही है। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट के वजह से रुपया में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

सोमवार के दिन भी रूपया शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और मामूली गिरावट के साथ 89.68 पर पहुंच गया। शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ भारतीय रुपया में भी गिरावट देखने को मिल रहा है।

जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में कमजोर डॉलर और घरेलू बाजार में संभावित मजबूती से रुपया में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। भारत और अमेरिका के बीच चल रहा है परेशानी के कारण लगातार रुपया में गिरावट देखने को मिल रही है। अब देखना होगा कि रुपया में कब तक मजबूती आती है।