Indian Railway train new time table: रेलवे के द्वारा 1 जनवरी से ट्रेनों के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव किया जाएगा। सामने जानकारी के अनुसार कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने वाला है वही चार जोड़ी ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा और दो ट्रेनों को टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया जाएगा। 12 जोड़ी नई ट्रेन चलाई जाएगी। दो जोड़ी ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया है।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार नए समय सारणी के अंतर्गत 12 ट्रेनों के नंबर बदले जाएंगे जबकि 61 ट्रेनों को नए स्टॉपेज दिए जाएंगे। दो ट्रेनों को एक्सप्रेस से सुपरफास्ट श्रेणी में परिवर्तित किया जाएगा। 89 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जा सकती है वही 66 ट्रेनों में 30 मिनट या उससे अधिक समय की बचत होगी। जयपुर से चलने वाली चार ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी।
सांगानेर से चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
इंडियन रेलवे ने सांगानेर से पुणे के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सांगानेर पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर से 3 जनवरी को सांगानेर से रोज शनिवार सुबह 11:35 से रवाना होगी और रविवार को 9:30 बजे पुणे पहुंचेगी।
जनवरी से जयपुर से सीकर,रेवाड़ी और हनुमानगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। 30 जनवरी के मध्य सीकर जयपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन सीकर से सुबह 7:30 बजे चलकर सुबह 10:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर सीकर स्पेशल ट्रेन जयपुर से शाम 7:30 बजे चलकर रात 10:10 पर सीकर पहुंचेगी। जयपुर रेवाड़ी रोजाना जयपुर से सुबह 9:05 पर चल कर दोपहर 2:00 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। रेवाड़ी जयपुर रोजाना रेवाड़ी से दोपहर 3:00 बजे चलकर शाम 7:55 पर जयपुर पहुंचेगी।