Posted inव्यवसाय

1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार कार्ड से जुड़े ये 3 जरुरी नियम, जान लें वरना बढ़ सकती है परेशानी

Aadhar Card new rule: 1 नवंबर 2025 से आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है। अब ना तो लंबी लाइन लगानी पड़ेगी ना ही बार-बार आपको आधार सेवा केंद्र का चक्कर लगाना पड़ेगा। UIDAI के द्वारा नियमों में बदलाव किया गया है। अब आप आधार अपडेट पहले से तेजी से कर पाएंगे, साथ ही आधार कार्ड का इस्तेमाल करना भी सुरक्षित हो जाएगा। तो आईए जानते हैं क्या हुआ है आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव….

अब ऑनलाइन अपडेट होगा आधार

पहले नाम पता जन्म तिथि या मोबाइल नंबर में किसी भी तरह के सुधार के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था लेकिन 1 नवंबर से यह प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाएगी। UIDAI ने नया सिस्टम तैयार किया है जिसमें आपकी दी गई जानकारी के अनुसार आप सरकारी डाटाबेस से इसे वेरीफाई कर पाएंगे जैसे पैन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड।

आधार पैन लिंकिंग अब है जरूरी

UIDAI के द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि हर पैन कार्ड धारक को 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होगा। अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो आपका पैन आईएनएक्टिव हो जाएगा। इसके बाद आप अपनी पैन कार्ड का इस्तेमाल कहीं नहीं कर पाएंगे।

आसान हो जाएगी केवाईसी की प्रक्रिया

1 नवंबर से बैंक या वृत्तीय संस्थानों में केवाईसी करना बेहद आसान हो जाएगा। आप आधार कार्ड ओटीपी से वेरिफिकेशन कर पाएंगे या वीडियो केवाईसी या फिर फेस टू फेस वेरिफिकेशन कर पाएंगे। अब केवाईसी की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपर ली और समय बचाने वाली हो जाएगी।