Post Office Best Scheme: आप अगर छोटी-छोटी बचत से अपने भविष्य के लिए बड़ा फंड बनाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम आपके लिए परफेक्ट साबित होगा। इस स्कीम में अगर आप जनवरी 2026 से निवेश करना शुरू करते हैं तो 5 साल में आपकी रकम 7.5 लख रुपए तक पहुंच जाएगी जबकि आपका कुल निवेश लगभग 1.19 लाख होगा।
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो नियमित रूप से छोटी-छोटी बचत करना चाहते हैं।इसमें आप न्यूनतम ₹100 प्रति महीने से निवेश कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार इस बढ़ा सकते हैं।RD का टेंयोर 5 साल का होता है। यह स्कीम बच्चों की पढ़ाई शादी या भविष्य के जरूरत के लिए एक सुरक्षित फंड तैयार करता है।
छोटी बचत बड़ा मुनाफा
मान लीजिए आप जनवरी 2026 में ईद में हर महीने 3500 रुपए निवेश करते हैं यानी की 5 साल में आप टोटल 210000 रुपए निवेश करेंगे। पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट पर लगभग 14.7% का ब्याज मिलता है ऐसे में आपकी मैच्योरिटी राशि लगभग 749329 रुपए हो जाएंगे। यह राशि आपके लिए लंबे समय तक एक फाइनेंशियल सुरक्षा का जरिया बनेगा।
कैसे खोल सकते हैं इस स्कीम के लिए अकाउंट
RD अकाउंट खोलना बेहद आसान और सुरक्षित होता है। कोई भी भारतीय नागरिक इसके लिए खाता खोल सकता है। नौकरीपेशा,व्यापारी छात्र और यहां तक की माता-पिता भी अपने बच्चों के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं।आपको पोस्ट ऑफिस जाकर RD खाता खोल सकते हैं और इसके लिए आधार पैन और फोटो जैसे दस्तावेज लगेंगे। आप इसके लिए जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।
यह सुरक्षित बचत का एक शानदार तरीका है।RD स्कीम में मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लागू होता है। अगर आप इसके लिए अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो बैंक में जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं।