Fino payments Bank Limited: कई बार बैंकिंग सर्विस को अपग्रेड करने के लिए बैंकों के ओर से सर्वर को अपडेट किया जाता है। Bank अपने ग्राहकों को मैसेज कर इसके बारे में भी जानकारी देते हैं। फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड कंपनी के द्वारा दो दिनों तक बैंकिंग सिस्टम को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
अभी कुछ समय पहले ही फिनो पेमेंट्स सिस्टम को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस दिया गया है। बैंक ने कहा है कि 8 जनवरी की रात से 10 जनवरी 2026 तक बैंकिंग सुविधा ठप रहेगी।
फिनो बैंक के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। नए प्लेटफार्म पर माइग्रेट करने की वजह से दो दिनों तक उनका बैंकिंग सिस्टम काम नहीं करेगा। बैंक के अनुसार यह माइग्रेशन 8 जनवरी 2026 की रात 10:00 से शुरू होगी और 10 जनवरी 2026 की रात 11:59 तक चलेगा।
इस दौरान बैंक का कोई भी काम नहीं होगा।फिनो पेमेंट्स बैंक की सर्विस दो दिनों तक पूरी तरह से बंद रहने वाली है। बैंक के द्वारा नई नेक्स्ट जेनरेशन कोर बैंकिंग सिस्टम को लागू करने का ऐलान किया गया है। बैंकिंग काम अपग्रेड करने की वजह से ही सब सेवाएं बंद की गई है। बैंक ने कहा कि वह फाइनेंशियल नाम के एक प्लेटफार्म पर शिफ्ट हो रहे हैं जिससे उनका कामकाज और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा।