Indian Railway News: कोरोना महामारी के बारे में इंडियन रेलवे के द्वारा ट्रेन में सफर के नियमों में बदलाव किया गया था। इन बदलाव के अंतर्गत राजधानी शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में खाना को पूरी तरह से ऑप्शनल कर दिया गया था। ट्रेन टिकट बुकिंग के समय इन प्रीमियम ट्रेनों के लिए खाना सेलेक्ट करना पड़ता था और अलग से पैसा देना पड़ता था।
सोशल मीडिया पर फैली अफवाह
अभी कुछ समय से सोशल मीडिया पर अफवाह फैली है कि रेलवे के द्वारा प्रीमियम ट्रेनों में मुफ्त में खाना दिया जाएगा। हालांकि यह खबर बिल्कुल भी सच नहीं है रेलवे अभी भी प्रीमियम ट्रेनों में खाना के लिए पैसा लें रहा है।
1 लीटर रेल नीर मुफ्त में मिलेगा
आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान जानकारी दिया कि हर यात्री को 1 लीटर फ्री में अब पानी मिलेगा। आप खाना सेलेक्ट करें या नहीं करें आपकी सीट पर 1 लीटर पानी मुफ्त में पहुंच जाएगा।
रेलवे के सीनियर अधिकारी के तरफ से साफ किया गया है कि अभी भी नो फूड का ऑप्शन मौजूद है हालांकि उसके जगह थोड़ा बदलाव किया गया है। आप अगर डाइट पर है या घर से खाना ले जाना चाहते हैं तो no food option सेलेक्ट कर सकते हैं। खाना नहीं लेने पर भी आपको 1 लीटर पानी फ्री में मिल जाएगा।
कई यात्रियों को ऐसा लग रहा था कि वह खाना बुक नहीं करेंगे तो उन्हें फ्री में पानी भी नहीं मिलेगा। ऐसा नहीं है रेलवे ने साफ शब्दों में कहा है कि आपको 1 लीटर पानी ट्रेनों में हर हाल में मुफ्त में मिलेगा इसका खान से कोई लेना देना नहीं है।