Posted inव्यवसाय

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 26 से 29 दिसंबर तक रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर से पहले देखे लिस्ट

Train Cancel List December 2025: इंडियन रेलवे के द्वारा समय-समय पर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाता है ऐसे में अगर आपको सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए ताकि आपको बाद में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। रेलवे के द्वारा नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले डोंगरगढ़ सेक्शन में अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल करने का फैसला लिया है।

अपग्रेडेशन के कारण 26 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 के बीच 21 पैसेंजर और मेमू ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। अगर आपको इस दौरान सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए वरना स्टेशन जाने के बाद आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। इस कार्य की वजह से टोटल 21 ट्रेन कैंसिल रहने वाली है।

ट्रेन कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती है हालांकि रेलवे ने कहा है कि आईआरसीटीसी के माध्यम से आपको बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं जिससे आपको सफर करने के दौरान परेशानी नहीं होगी।

26 और 27 दिसंबर को रद्द ट्रेनें


68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू: 26 दिसंबर को रद्द।

68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू: 27 दिसंबर को रद्द।

68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू: 27 दिसंबर को रद्।

68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू: 27 दिसंबर को रद्द।

68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू: 27 दिसंबर को रद्द।

68709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू: 27 दिसंबर को रद्द।

ये ट्रेनें भी कैंसिल


68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू: 27 दिसंबर को रद्द।

68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू: 27 दिसंबर को रद्द।

58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर: 27 दिसंबर को रद्द।

68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू: 27 दिसंबर को रद्द।

68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू: 27 दिसंबर को रद्द।