Posted inव्यवसाय

ट्रेन से सफर करना हुआ महंगा, 26 दिसंबर से बढ़ने वाले हैं टिकट के रेट, जानें किस रूट पर कितना बढ़ेगा किराया

Train ticket fare hike : अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आपको बता दे की इंडियन रेलवे के द्वारा मेल एक्सप्रेस के टिकट के रेट को बढ़ाने का ऐलान किया गया है। 26 दिसंबर 2025 से बढ़ा हुआ रेट लागू कर दिया जाएगा खास तौर पर ट्रेन के जरिए लंबी दूरी का सफर तय करने वाले यात्रियों को अधिक पैसा देना होगा।

इंडियन रेलवे के द्वारा 26 दिसंबर 2025 से लागू होने वाले नए किराए स्ट्रक्चर की घोषणा कर दी गई है। अब ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से काम की रेल यात्रा करने पर आपको अधिक पैसा नहीं देना होगा यानी की 215 किलोमीटर की दूरी पर किराए में बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन 215 किलोमीटर से अधिक दूरी यदि आप ऑर्डिनरी क्लास में तय करते हैं तो आपको एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से देना होगा।

मेल एक्सप्रेस ट्रेन में नॉन एसी और AC क्लास के लिए दो पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ाया गया है। अगर आपको सफर करना है तो एक बार किराए का नया लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए।इस बढ़ोतरी से रेलवे को 6000 करोड रुपए की कमाई होगी।

अब कितना होगा दिल्ली से पटना का किराया

रेलवे के नए टिकट प्राइस के हिसाब से पटना से दिल्ली की दूरी 1000 किलोमीटर है ऐसे में अगर आप DBRT एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं तो थर्ड एसी का किराया 2395 है जो 26 दिसंबर 2025 से दो पैसे बढ़ जाएगा यानी कि आपको 20 रुपए अब अधिक देना होगा।यह साल में दूसरी बार रेल किराए में बढ़ोतरी की गई है।