Posted inव्यवसाय

UPI New Update: अब ऑनलाइन पेमेंट करते समय नहीं होगी फ्रॉड की घटनाएं, सरकार ने लागू किया नया नियम, देखें

UPI New Update: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से जुड़े नियम में बदलाव कर दिया गया है। 1 अक्टूबर 2025 को यूपीआई ने P2P ( person to person) कलेक्ट ट्रांजैक्शन की सुविधा को बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद NCPI के द्वारा एक सर्कुलर जारी करके दिया गया।

अब आपको नहीं मिलेगी यह सुविधा

जारी किए गए सर्कुलर में ट्रांजैक्शन लिमिट को लेकर भी जानकारी दिया गया है और बताया गया है कि नहीं नियम के अंतर्गत यूपीआई एप या बैंकिंग एप पर person to person कॉलेज रिक्वेस्ट प्रोसेस नहीं होगी।

NCPI के द्वारा सर्कुलर जारी करके सभी बैंक पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और यूपीआई एप्स को इसका निर्देश जारी किया गया है। सभी को अपना सिस्टम और प्रक्रिया अपडेट करने के लिए कहा गया है। 1 अक्टूबर से सुविधा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

नियम बदलने के बाद अब कोई भी यूजर दूसरे यूजर से collect money /collect रिक्वेस्ट भेज कर अब पैसा नहीं मांग पाएंगे और इससे साइबर ठगो पर भी लगाम लगेगी।

कई बार ऐसा होता था साइबर ठग भोले भाले लोगों को कलेक्ट रिक्वेस्ट भेज कर अप्रूव करा लेते थे। इससे लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं होती थी यही वजह है कि अब इस सुविधा को ही बंद कर दिया गया है। इस सुविधा की वजह से कई बार खातों में सेंधवरी हो चुकी है लेकिन अब इस सुविधा को बंद कर दिया गया है।

इस नियम के बंद होने से लाखों लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। अब लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं नहीं होगी क्योंकि फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भी नई योजनाएं बनाई जाएगी।