Posted inव्यवसाय

आखिर क्यों चोरी नहीं होती ट्रेन की पटरियां? इसे छूने से भी डरते हैं चोर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Indian railway news: आप में से बहुत लोगों ने ट्रेन का सफर जरूर किया होगा। ट्रेन से सफर करना आरामदायक होता है यही वजह है कि बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। स्टेशन पर और ट्रेनों में कई चीजों को देखकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं। रेलवे ट्रैक को तो आपने कई बार देखा होगा।

आपने कभी सोचा है कि चोर ट्रेनों से कई चीजे चुरा लेते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि चोर लोहे की पटेरिया क्यों नहीं चुरा पाते। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से….

चोर क्यों नहीं चुरा पाते ट्रेन की पटरिया

आपको बता दे की ट्रेन की पटेरिया खुले में बिछी होती है फिर भी चोरी नहीं होती। ट्रेन की पटरिया स्लिपर की मदद से सुरक्षित तरीके से बांधी जाती है। इस वजह से इनको खोलना हर किसी के बस की बात नहीं होती और वहीं दूसरी बात की रेलवे की पटरी शुद्ध लोहा नहीं होती यह मिश्र धातु की बनी होती है इसलिए इसे काटना असंभव होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रेलवे ट्रैक से चोरी किया गया लोहा कोई भी दुकानदारी या कबड्डी खरीदना है तो उसे जेल की सजा हो जाएगी। ऐसे में अगर चोर ने पटरी चोरी कर ली तो उसके सामने इसे बेचने का संकट खड़ा हो जाएगा। यही वजह है कि बड़े-बड़े कर इसे चुराने से डरते हैं।