Posted inChuru News (चुरू समाचार)

19 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने बताया मानसिक परेशान

Police investigate woman’s suicide at pole factory in Ratangarh

चूरू, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । यह घटना सोमवार को वार्ड 46 डाबला रोड पर हुई। परिजनों ने युवक को फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद उसे तुरंत निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक की पहचान 19 वर्षीय बाबूलाल मेघवाल के रूप में हुई है, जो संतोष कुमार मेघवाल का भतीजा था। संतोष कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बाबूलाल पढ़ाई करता था और पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। इसी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया।