रतनगढ़ (चूरू), जिला चूरू की रतनगढ़ तहसील के गांव लोहा में एक 21 वर्षीय विवाहिता अनु भार्गव ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय मृतका का पति लक्ष्मण भार्गव उसकी तबीयत खराब होने पर दवा लेने के लिए बाजार गया हुआ था। पीछे से अनु ने घर में बने कमरे में फांसी लगा ली।
मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
मंगलवार को मृतका के भाई बृजेश भार्गव (निवासी नागौर) की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस जांच जारी
प्रकरण की जांच एएसआई सुरेश कुमार कर रहे हैं। मृतका अनु की शादी करीब 1.5 वर्ष पूर्व लोहा निवासी लक्ष्मण भार्गव से हुई थी।