Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Police investigating suicide of 23-year-old youth in Ratangarh, Churu

रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ उपखंड के गोगासर गांव में रविवार सुबह 23 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया
परिजन युवक को तुरंत जिला अस्पताल रतनगढ़ लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई।

पुलिस ने किया मामला दर्ज
एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान वासुदेव (23) पुत्र गोकुलप्रसाद पारीक के रूप में हुई है। वासुदेव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। रविवार सुबह उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
मृतक के ताऊ नोरंगराम पारीक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं, परिवार में इस घटना के बाद शोक का माहौल है।