Posted inChuru News (चुरू समाचार)

39वीं जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी शुरू, रोमांचक मुकाबले

Ratangarh cricket tournament opening match at Raghunath school ground

फ्रेंड्स क्लब और राजगढ़ एकेडमी ने जीते अपने-अपने मुकाबले

रतनगढ़दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में तथा सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट, कोलकाता के सौजन्य से आयोजित 39वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ गुरुवार को रघुनाथ विद्यालय खेल मैदान में श्री गणेश पूजन के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि और आयोजन समिति

उद्घाटन समारोह में जालान ट्रस्ट के स्थानीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश तापड़िया मुख्य अतिथि रहे।
सोसायटी के निदेशक रघुनंदन धरेंद्र और चंद्रप्रकाश कोका ने स्वयं खेल खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दौलतराम पोद्दार, सचिव विष्णुदत्त धर्ड, आयोजन प्रभारी कन्हैयालाल चौमाल सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

उद्घाटन मैच: फ्रेंड्स क्लब की शानदार जीत

आयोजन प्रभारी कन्हैयालाल चौमाल ने बताया कि उद्घाटन मैच फ्रेंड्स क्लब रतनगढ़ और मॉडर्न क्लब रतनगढ़ के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्लब ने 15 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बनाए।
टीम की ओर से आदिल खान ने शानदार 59 रन की पारी खेली।

जवाब में मॉडर्न क्लब की टीम कप्तान बादल महर्षि के संघर्षपूर्ण अर्धशतक के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 41 रन से मैच हार गई
आदिल खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच: राजगढ़ एकेडमी का दबदबा

दूसरा मुकाबला विक्टोरिया क्लब रतनगढ़ और राजगढ़ एकेडमी के बीच खेला गया।
विक्टोरिया क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 120 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजगढ़ एकेडमी ने शुभम के नाबाद 68 रन की बदौलत 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
शुभम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आज के मुकाबले

आयोजकों के अनुसार शुक्रवार को

  • पहला मैच: रेलवे लायंस क्लब रतनगढ़ vs स्पार्टन क्लब रतनगढ़
  • दूसरा मैच: फतेहपुर इलेवन vs सिटी चैंप्स रतनगढ़
    के बीच खेला जाएगा।