Posted inChuru News (चुरू समाचार)

39 वी जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ 25 दिसंबर को

Ratangarh cricket ground hosts Jalan Memorial Trophy opening ceremony

रतनगढ़ में एक सप्ताह तक चलेगा क्रिकेट का रोमांच

चूरू जिले के रतनगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है।
दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी, रतनगढ़ द्वारा
चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में
39वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता
सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट, कोलकाता के सौजन्य से आयोजित होगी।


उद्घाटन समारोह 25 दिसंबर को

सोसायटी के निदेशक रघुनंदन धरेंद्र एवं चंद्रप्रकाश कोका ने जानकारी दी कि
टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 25 दिसंबर, गुरुवार सुबह 9 बजे
रघुनाथ विद्यालय खेल मैदान, रतनगढ़ में आयोजित होगा।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि

  • थाना प्रभारी गौरव खिड़ीया
  • जालान ट्रस्ट के प्रतिनिधि ओमप्रकाश तापड़िया

रहेंगे।


31 दिसंबर तक चलेगी प्रतियोगिता

यह क्रिकेट प्रतियोगिता
25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी,
जिसमें क्षेत्र की कई नामी टीमें हिस्सा लेंगी।


उद्घाटन दिन के मुकाबले

उद्घाटन दिवस पर दो रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे

  • पहला मैच:
    मॉडर्न क्लब रतनगढ़ v/s फ्रेंड्स क्लब रतनगढ़
  • दूसरा मैच:
    राजगढ़ एकेडमी v/s विक्टोरिया क्लब रतनगढ़

इन मुकाबलों को लेकर स्थानीय खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।


युवाओं को मिलेगा मंच

आयोजकों के अनुसार यह टूर्नामेंट
स्थानीय युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा
और रतनगढ़ क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करेगा।