Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: पालना गृह में छोड़ा गया मासूम नवजात, अस्पताल में सुरक्षित

Churu hospital staff rescue abandoned infant from palna ghar at night

चूरू। मातृ शिशु अस्पताल परिसर स्थित पालना गृह में देर रात एक मासूम नवजात को छोड़ दिया गया।

करीब डेढ़ बजे रात पालना गृह के सेंसर अलार्म बजने पर लेबर रूम का स्टाफ मौके पर पहुंचा, जहां चार किलो वजन का करीब डेढ़ महीने का नवजात रोता हुआ मिला।


तत्काल इलाज और देखभाल शुरू

अस्पताल प्रशासन ने तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन टीम और अस्पताल चौकी पुलिस को सूचना दी।
नवजात को पीकू वार्ड में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में उसे स्वस्थ बताया।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुल्हरी ने बताया कि नवजात को मदर मिल्क बैंक से लाकर दूध पिलाया जा रहा है और उसे कोई तकलीफ नहीं है।


कानूनी प्रक्रिया होगी पूरी

डॉ. कुल्हरी के अनुसार, पूरी मेडिकल जांच के बाद नवजात को नंद गृह भेजा जाएगा, जहां उसकी देखभाल की जाएगी।
सुरक्षा के लिए यशोदा और महिला कॉन्स्टेबल को तैनात किया जाएगा।


पुलिस और हेल्पलाइन टीम की मौजूदगी

सूचना पर कोतवाली पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम भी अस्पताल पहुंची और नवजात के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
अभी नवजात की हालत सामान्य है और उसकी देखभाल अस्पताल टीम कर रही है।