Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: घांघू के अब्दुल अजीज का राज्य स्तरीय क्रिकेट में जलवा

Abdul Aziz from Ghanghu wins U-14 state cricket tournament

राज्य स्तरीय क्रिकेट विजेता का विद्यालय में हुआ सम्मान

चूरू, घांघू के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के छात्र अब्दुल अजीज ने पाली में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय अंडर-14 विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया गया।


कठिन अभ्यास और दृढ़ निश्चय का फल

संस्था प्रधान सिकंदर कुरैशी ने बताया कि अजीज ने वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग के नेतृत्व में लगातार कठिन अभ्यास कर यह उपलब्धि हासिल की।

“यह विद्यालय और गांव के लिए गौरव का क्षण है।” – सिकंदर कुरैशी


परिवार और गांव में खुशी का माहौल

अजीज के पिता अब्दुल मजीद, दादा हाजी यूसुफ, और अभिभावक सफी मोहम्मद सहित पूरे परिवार में गर्व और खुशी का माहौल रहा।


गणमान्य लोग रहे कार्यक्रम में शामिल

समारोह की अध्यक्षता पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने की।
उन्होंने इसे गांव के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि बताया।

इस मौके पर अनेक स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे:

  • प्राचार्य प्रताप सिंह कुमावत
  • प्राचार्य रामचंद्र जांगिड़
  • आदित्य झाझड़ा, मनीष भार्गव, अनिल कुमार,
  • सरोज, अनिता, करिश्मा, सुभाष धानिया,
  • पवन सिंह, सजाद खान, मनवर खान, जयप्रकाश बाबल, आदि।