Posted inChuru News (चुरू समाचार)

कलेक्टर ने सादुलपुर में लिया एसआईआर कार्यों का जायजा

Collector Abhishek Surana inspects SIR 2026 activities in Sadulpur villages

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और एसआईआर–2026 (Special Intensive Revision) के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंने नीमा व सांखू ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर घर-घर चल रहे सर्वे और मतदाताओं से किए जा रहे संपर्क का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने आम मतदाताओं से संवाद करते हुए एसआईआर अभियान की उद्देश्य और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की।


बूथवार निरीक्षण और मतदाताओं से संवाद

कलेक्टर सुराणा ने नीमा ग्राम पंचायत के भाग संख्या 190 व 192 और सांखू ग्राम पंचायत के भाग संख्या 228 व 229 में मतदाताओं से मुलाकात की।
उन्होंने पूछा कि बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान क्या जानकारी दी जा रही है और फीडबैक भी लिया।

सुराणा ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य है—

“हर योग्य मतदाता का नाम सूची में जोड़ना और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को सुधारना।”


बीएलओ कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर ने मौके पर मौजूद बीएलओ से परिगणना प्रपत्रों के वितरण व संग्रहण, मतदाताओं की मैपिंग, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या और फील्ड में आने वाली चुनौतियों की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरे किए जाएं।


अधिकारियों की उपस्थिति

इस मौके पर ईआरओ मनोज खेमादा ने सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रही एसआईआर गतिविधियों की जानकारी दी और अब तक की प्रगति बताई।