रतनगढ़, राजस्थान सरकार की हरियालो राजस्थान योजना के अंतर्गत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पंडितपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने किया। कार्यक्रम में भोजराज हीरावत परिवार ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
पूर्व विधायक महर्षि ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रारंभ किए गए इस पर्यावरणीय अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए 5 वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प प्रशंसनीय है। उन्होंने हीरावत परिवार के सहयोग को “पर्यावरण रक्षा में भागीदारी का श्रेष्ठ उदाहरण” बताया।
कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप व्यास, एसएमसी अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा, भामाशाह प्रेरक चतुर्भुज गोस्वामी, जुगराज हीरावत, गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति अध्यक्ष जयप्रकाश ताम्रायत एवं मंत्री सुरेंद्र कुमार हारित सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विद्यालय के संस्थाप्रधान नरेंद्र सांकृत्य ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्थानीय युवक संघ, गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति एवं विद्यालय स्टाफ के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।