Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरदारशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार

Sardarshahar police arrest absconding warrantee after decade-long search

सरदारशहर पुलिस की बड़ी सफलता

चूरू जिले के सरदारशहर में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत एक दशकभर से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
आरोपी लंबे समय से मारपीट के प्रकरण में वांछित था।


घड़सीसर में दबिश देकर गिरफ्तारी

थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने जानकारी दी कि पुलिस टीम ने इस्माइल पुत्र जमालुद्दीन निवासी घड़सीसर को दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

इस्माइल पिछले लगभग 10 वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस की पकड़ से बचता आ रहा था।


टीम ने लगातार रखी निगरानी

विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम —

  • कांस्टेबल संजय कुमार
  • कांस्टेबल मंगल सिंह

लगातार आरोपी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी।
जैसे ही टीम को उसके मौजूद होने की सूचना मिली, तुरंत घड़सीसर में दबिश दी गई और वारंटी को पकड़ लिया गया।

विशेष अभियान में मिली सफलता

सरदारशहर थाना पुलिस इन दिनों फरार आरोपियों और वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है।
इस गिरफ्तारी को उसी अभियान की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।