Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सुजानगढ़ तहसील कार्यालय व गोपालपुरा नर्सरी का निरीक्षण

ADC Jaswant Singh inspecting Sujangarh tehsil and plantation site

सुजानगढ़ में एडीसी जसवंत सिंह का दौरा, दी पर्यावरण संरक्षण की सीख

चूरू, बीकानेर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त (ADC) जसवंत सिंह ने सोमवार को सुजानगढ़ तहसील कार्यालयगोपालपुरा नर्सरी का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं और पर्यावरणीय प्रयासों की गहन समीक्षा की।


तहसील कार्यालय का निरीक्षण, समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

ADC ने तहसील कार्यालय पहुंचकर राजस्व मामलों, जन परिवादों व कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि:

  • सभी राजस्व वाद समयबद्ध तरीके से निपटाए जाएं
  • आमजन को कार्यालय स्तर पर समुचित सेवाएं मिले
  • कार्यालय परिसर में साफ-सफाई और फाइल प्रबंधन व्यवस्था दुरुस्त हो

एडीएम मंगलाराम पूनिया ने उन्हें व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।


गोपालपुरा नर्सरी का अवलोकन, पौधों की गुणवत्ता पर फोकस

इसके बाद ADC जसवंत सिंह ने गोपालपुरा नर्सरी का निरीक्षण किया। वनरक्षक विरेन्द्र सिंह ने उन्हें नर्सरी में तैयार हो रही विभिन्न प्रजातियों की पौध, वृक्षारोपण अभियान की तैयारियां और मौसमी रोपण की कार्ययोजना से अवगत करवाया।


हरीतिमा ढाणी में विकास कार्यों की सराहना

ADC ने ग्राम गोपालपुरा में हरीतिमा ढाणी का भी दौरा किया। प्रशासक सविता राठी ने उन्हें “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी:

  • वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
  • स्थानीय प्रजातियों के वृक्षारोपण
  • सामुदायिक सहभागिता से विकसित हरित क्षेत्र

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने स्वयं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और आमजन से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की अपील की।


प्रमुख उपस्थिति

  • अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह
  • एडीएम मंगलाराम पूनिया
  • वनरक्षक विरेंद्र सिंह
  • प्रशासक सविता राठी
  • अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं नर्सरी स्टाफ