चूरू, केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी शनिवार, 1 नवम्बर 2025 को राजगढ़ पहुंचेंगे। यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम में दी गई है।
झींगा पालन कॉनक्लेव – 2025 का छठा संस्करण
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री भागीरथ चौधरी आईसीएआर – सीबा (चेन्नई) और एनएफडीबी (हैदराबाद) द्वारा आयोजित झींगा पालन कॉनक्लेव – 2025 के छठे संस्करण में शामिल होंगे।
यह आयोजन राजगढ़ स्थित मित्तल कम्यूनिटी सेंटर (मित्तल फाउंडेशन ऑडिटोरियम) में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में झींगा पालन से जुड़े विशेषज्ञ, किसान, और उद्यमी भाग लेंगे।