Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अंबेडकर व SC-ST पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

Ratangarh police arrest man over derogatory social media comments

सोशल मीडिया लाइव में आपत्तिजनक भाषा, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

रतनगढ़ (चूरू)। सोशल मीडिया पर लाइव आकर संविधान निर्माता
डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा
अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के खिलाफ
अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को
रतनगढ़ पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

लाइव वीडियो में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

डीवाईएसपी इनसार अली ने बताया कि
29 दिसंबर की रात रतनगढ़ तहसील के
गांव जांदवा निवासी करतार सिंह ने
सोशल मीडिया पर लाइव आकर
डॉ. अंबेडकर और SC-ST समाज के खिलाफ
अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

मामला दर्ज होते ही पुलिस की कार्रवाई

घटना सामने आने के बाद
पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
जांच के बाद
आरोपी करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

डीवाईएसपी इनसार अली ने स्पष्ट कहा—

किसी भी महापुरुष या समाज के खिलाफ
अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ
कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आमजन से अपील की कि
सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें
और किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं

सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ी

पुलिस के अनुसार
सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है,
और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले
तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।