Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अमृत अटल योजना पाइप चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार

Police arrest accused in Amrit Atal pipeline theft case Taranagar

681 लोहे के पाइप चोरी करने वाला संगठित गिरोह पुलिस के शिकंजे में

तारानगर (चूरू)। अमृत अटल मिशन योजना 2.0 के तहत बिछाई जा रही पेयजल पाइप लाइन से लोहे के पाइप चोरी करने वाले संगठित गिरोह का तारानगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें चूरू कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

681 लोहे के पाइप हुए थे चोरी

तारानगर निवासी साबिर हुसैन ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी फर्म को अमृत अटल मिशन योजना 2.0 के तहत पाइप लाइन बिछाने का ठेका मिला है।

  • जून 2025 में खरीदे गए
  • 6 इंच के 933 लोहे के पाइप
  • सैनिक बस्ती क्षेत्र में रखे गए थे

14 दिसंबर तक इनमें से 681 पाइप चोरी हो चुके थे।

विशेष टीम बनाकर शुरू की जांच

लगातार हो रही चोरियों की गंभीरता को देखते हुए तारानगर सीआई सतपाल बिश्नोई के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने

  • सीसीटीवी फुटेज
  • तकनीकी साक्ष्य
  • और स्थानीय सूचना तंत्र
    के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।

अलवर जिले से गिरफ्तार आरोपी

जांच के दौरान पुलिस ने अलवर जिले के बारोली निवासी

  • सुलतान
  • नसीम उर्फ लाला
  • मुस्कान खान उर्फ कनी
    को गिरफ्तार किया।

रात में चोरी, दिन में रेकी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि

  • वे दिन में रेकी करते थे
  • और रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे
  • ट्रक और हाइड्रा मशीन की मदद से
  • 10–12 लोगों की टीम बनाकर पाइप चोरी करते थे

आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया है कि उन्होंने अन्य जिलों में भी इसी तरह की चोरी की वारदातें की हैं।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि यह एक अंतर-जिला संगठित गिरोह हो सकता है। गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी किए गए पाइप की बरामदगी को लेकर जांच जारी है।

सरकारी योजना पर हमला

अमृत अटल मिशन जैसी महत्वपूर्ण सरकारी पेयजल योजना से जुड़ी सामग्री की चोरी को पुलिस ने गंभीर अपराध मानते हुए सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।