चूरू के अनिल कुमार ने 5000 मीटर पैदल चाल में रचा इतिहास
चूरू।चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही एशियाई मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में चूरू के ओम कॉलोनी निवासी अनिल कुमार ने भारत को 5000 मीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक दिलाकर गौरवान्वित किया है।
यह प्रतियोगिता 5 से 9 नवंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें 29 देशों के खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।
स्वर्ण पदक के साथ देश को दिलाया गौरव
35 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की इस स्पर्धा में अनिल कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
वे सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कार्यरत हैं और कॉलेज समय से ही एथलेटिक्स में सक्रिय हैं।
वर्षों की मेहनत लाई रंग
अनिल ने बताया कि वे रोज अलग-अलग तरीके से अभ्यास करते हैं —
कभी 30–35 किलोमीटर की धीमी चाल, कभी तेज गति से, तो कभी विविध तकनीकों के साथ।
वे सप्ताह में करीब 180 किलोमीटर तक पैदल चाल अभ्यास करते हैं।
उन्होंने कहा, “मेरा अगला लक्ष्य वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में पदक जीतना है। यह स्वर्ण मेरे जिले और देश के नाम है।”
अंतरराष्ट्रीय मंच पर अगला कदम
पिछले वर्ष अनिल का चयन वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए भी हुआ था,
लेकिन कुछ कारणों से वे विदेश नहीं जा सके थे।
इस बार वे 9 नवंबर को 10 किलोमीटर रोड मैराथन में भाग लेने जा रहे हैं।
चूरू के लिए गौरव का पल
अनिल कुमार की इस सफलता से चूरू जिले में खुशी का माहौल है।
स्थानीय खेल प्रेमियों ने कहा कि अनिल की मेहनत और लगन से युवा खिलाड़ियों को नई प्रेरणा मिली है।