Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अंजनी माता सेवा समिति के सेवा कार्यों की सराहना

Anjani Mata temple priest honored for community service in Churu

सरदारशहर (चूरू)। अंजनी माता सेवा समिति द्वारा 27 वर्षों से सालासर धाम जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए निशुल्क सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इस सेवा को लेकर अब समिति को धार्मिक और सामाजिक स्तर पर सम्मान मिल रहा है।

सालासर धाम के पुजारी लक्ष्मीनारायण का अंजनी माता मंदिर में शाल, दुपट्टा और पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने सिन्दूरी बालाजी और अंजनी माता के धोक लगाकर सभी की खुशहाली और स्वास्थ्य की कामना की।

पुजारी लक्ष्मीनारायण ने कहा:

27 वर्षों तक लगातार सेवा करना अपने आप में एक तपस्या है। ऐसे सेवा कार्यों के लिए भगवान की विशेष कृपा मिलती है। समिति का समर्पण सराहनीय है।

समिति ने पुजारी को पैदल यात्रियों के लिए लगाए जाने वाले चिकित्सा शिविर, विश्राम स्थल, और जल सेवा जैसी सुविधाओं की जानकारी दी। पुजारी ने व्यवस्थाओं का स्थलीय अवलोकन भी किया।

समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे:
श्यामसुंदर भोजक, राजेन्द्र सिंह बिदावत, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, महावीर महर्षि, जयप्रकाश तामड़ायत, संजय सारस्वत, महेश सैनी, भगवतीप्रसाद चोटिया, डॉ. अरुण पंचलगिया, ओम महर्षि, मनोज चौमाल, विशाल सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक भावना को मजबूत करता है, बल्कि समाज सेवा को भी नई दिशा देता है।