छत का दरवाजा तोड़कर मंदिर में घुसे चोर, दानपात्र भी तोड़े
अंजनी माता मंदिर में बड़ी चोरी
रतनगढ़ (चूरू)। शहर के मेगा हाइवे स्थित सरदारशहर रोड पर बने प्रसिद्ध अंजनी माता मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर चांदी के छत्र, नकदी और पूजा सामग्री चोरी कर ली।
छत के दरवाजे से मंदिर में घुसे चोर
मंदिर के पुजारी अरुण शर्मा ने बताया कि चोरों ने छत का दरवाजा तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया। इसके बाद मंदिर में रखे दो दान पात्रों को तोड़ा और उनमें रखी नकदी निकाल ली।
पांच चांदी के छत्र और पूजा सामग्री चोरी
चोर मंदिर से पांच चांदी के छत्रों के साथ अन्य कीमती पूजा-सामग्री भी ले गए। चोरी के बाद चोर खेतों के रास्ते मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना पुजारी द्वारा विश्व हिंदू परिषद के महावीर महर्षि को दी गई। इसके बाद उनकी सूचना पर सब इंस्पेक्टर गिरधारीलाल और हेड कांस्टेबल भंवरलाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
पुलिस ने जुटाए पदचिन्ह
पुलिस ने मंदिर परिसर से दो संदिग्ध व्यक्तियों के पदचिन्ह भी जुटाए हैं। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में जांच की जा रही है और जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है।
श्रद्धालुओं में रोष, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
मंदिर में चोरी की घटना के बाद श्रद्धालुओं में रोष है। लोगों ने मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।