Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में 24 जून से अंत्योदय संबल शिविर शुरू

Churu district to host Antyodaya Sambal camps from 24 June

चूरू, जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत शिविरों का आयोजन 24 जून से 9 जुलाई, 2025 तक किया जाएगा।

शिविर प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा।


यहां लगेंगे शिविर, जानिए तिथि के अनुसार सूची

चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शिविरों की तारीख और स्थान निम्नानुसार हैं:

24 जून: सातड़ा, नाकरासर, बीनासर, मोलीसर बड़ा
25 जून: ढाढ़रिया बणीरोतान, दूधवा मीठा, बालरासर आथूणा
26 जून: जसरासर, जासासर, रायपुरिया
27 जून: सहनाली छोटी, श्योपुरा, थैलासर, देपालसर
30 जून: राणासर, लाखाऊ, खासोली, दांदू

आगे के गांवों की सूची शीघ्र जारी की जाएगी।


कौन-कौन सी सेवाएं मिलेंगी शिविर में ?

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन आवेदन
  • जन आधार/भामाशाह अपडेट
  • राशन कार्ड नामांकन
  • श्रमिक पंजीकरण
  • आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा जांच
  • जल जीवन मिशन से संबंधित कार्य

प्रशासन की अपील

एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से यह पखवाड़ा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से इन शिविरों में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है।