Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: ऋण चुकाने में राहत हेतु एकमुश्त समाधान योजना

Churu loan holders to benefit from Anuja loan relief scheme

ऋण चुकाने में राहत पाने वालों को ब्याज व शास्ति में छूट

चूरू | जिले के ऋण धारकों के लिए राहत की खबर है। अनुजा निगम ने ऋण चुकाने में सहूलियत देने हेतु एकमुश्त समाधान योजना 2025–26 शुरू की है।


क्या है योजना का उद्देश्य?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि लंबे समय से बकाया ऋण चुकाने में अक्षम ऋण धारकों को ब्याज व दण्ड से छूट देकर मुख्यधन चुकाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।


योजना की दो प्रमुख अवधि

परियोजना प्रबंधक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि योजना दो चरणों में लागू होगी:

पहला चरण (1 मई 2025 – 31 अक्टूबर 2025)

  • 31 मार्च 2024 तक का अतिदेय मूलधन जमा कराने वाले ऋणियों को
  • बकाया ब्याज व शास्ति पूरी तरह माफ की जाएगी।

दूसरा चरण (1 नवम्बर 2025 – 31 दिसम्बर 2025)

  • 31 मार्च 2024 तक का अतिदेय मूलधन + ब्याज जमा कराने वालों को
  • केवल शास्ति में माफी दी जाएगी।

किन्हें मिलेगा लाभ?

  • अनुजा निगम के ऋण धारक
  • जिनका बकाया मूलधन 31 मार्च 2024 तक है
  • वे व्यक्ति जो निर्धारित अवधि में भुगतान करेंगे