Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अनुजा निगम OTS योजना चूरू: ऋण धारकों को ब्याज व शास्ति में छूट

Churu announces Anuja Nigam one time settlement loan relief scheme

चूरू में अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने एक मुश्त समाधान योजना (OTS) 2025-26 की घोषणा की है। यह योजना उन सभी ऋण धारकों के लिए है जिनका 31 मार्च 2024 तक कोई बकाया है। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप यह राहत पैकेज तैयार किया गया है।

दो चरणों में मिलेगी राहत

पहला चरण: 01 मई से 30 सितंबर 2025 तक जो ऋणी अपना अतिदेय मूलधन जमा कराएंगे, उनका अतिदेय ब्याज एवं शास्ति पूरी तरह माफ हो जाएगी। यह सबसे बड़ी छूट है जो ऋणियों को मिल रही है।

दूसरा चरण: 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 की अवधि में जो ऋणी मूलधन एवं अतिदेय ब्याज दोनों जमा कराएंगे, उनकी केवल शास्ति (दंडनीय ब्याज) माफ की जाएगी।

क्या है योजना का फायदा?

  • योजना में साधारण ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की पूर्ण छूट मिलेगी
  • ऋणियों पर बढ़ता आर्थिक बोझ कम होगा
  • एक मुश्त भुगतान से पूरा बकाया साफ हो जाएगा
  • वित्तीय स्वतंत्रता मिलने से नए रोजगार के अवसर बनेंगे

आवेदन प्रक्रिया

योजना का लाभ लेने के लिए निगम के ऋण धारक तुरंत कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करें। योजना व पात्रता की अधिक जानकारी हेतु कार्यालय दिवस में व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।