Posted inChuru News (चुरू समाचार)

एपीजे अब्दुल कलाम को किया याद, छात्राओं को किया सम्मानित

Churu school students awarded in essay and general knowledge competition

चूरू जिला मुख्यालय के निकटवर्ती घांघू गांव स्थित शहीद सैनिक हवलदार लखुसिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान परीक्षा एवं पुस्तकालय विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं की कुंजी

कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों ने छात्राओं को पुस्तकें एवं पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि
सामान्य ज्ञान और पुस्तकालय अध्ययन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की मजबूत नींव है।

एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन प्रेरणादायक

मुख्य अतिथि महात्मा गांधी उपनिदेशक (चूरू संभाग) गोविंद सिंह राठौड़ ने कहा—

“पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन संघर्ष, अनुशासन और निरंतर परिश्रम का उत्कृष्ट उदाहरण है।”

उन्होंने छात्राओं से कलाम साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर लक्ष्य निर्धारण और कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया।

इन छात्राओं को मिला सम्मान

निबंध प्रतियोगिता

  • प्रथम: प्रियंका
  • द्वितीय: ललिता
  • तृतीय: पूनम कालेर

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (कक्षा 9–12)

  • ऐशमा
  • सानिया
  • भारती शर्मा

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (कक्षा 6–8)

  • वंदना शर्मा
  • योगिता शर्मा
  • रंजना व सना बेबी

विशिष्ट अतिथि प्रभुदयाल बरवड़ (सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग) ने पुरस्कार राशि प्रदान की।

अतिथि व संचालन

कार्यक्रम में कासम अली, विद्याधर राहड़, सुनील कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
रामचन्द्र जांगिड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि संचालन चिमनलाल शर्मा ने किया।