Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: एरिया डोमिनेशन अभियान: 6 आरोपी गिरफ्तार

Churu police arrests six suspects during area domination operation

चूरू में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई

चूरू कोतवाली पुलिस ने एसपी जय यादव के निर्देशन में शुक्रवार को एरिया डोमिनेशन अभियान चलाते हुए 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई का नेतृत्व कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने किया।


हार्डकोर अपराधियों, मादक तस्करों पर नजर

सीआई चोटिया ने बताया कि अभियान का उद्देश्य था:

  • हार्डकोर अपराधियों
  • संगठित गिरोहों
  • मादक पदार्थ तस्करों
  • टॉप-10 वांछित अपराधियों
  • ईनामी बदमाशों
  • सम्पत्ति संबंधी अपराधियों
  • आदतन अपराधियों

को चिन्हित कर उनके ठिकानों पर दबिश देना।


होटल-ढाबों व संदिग्ध जगहों पर चेकिंग

अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबे, धर्मशालाएं व अन्य संदिग्ध स्थानों पर टीमों ने सघन चेकिंग की।

कई जगहों पर संदिग्ध गतिविधियों का निरीक्षण भी किया गया।


गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम व स्थान

पुलिस ने जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें शामिल हैं:

  • रिद्धकरण (25), प्रतिभा नगर, चूरू
  • रोहित (30), निवासी झुंझुनूं
  • संजय सैनी (24), वार्ड 52, चूरू
  • महेश झाझड़ा (21), वार्ड 49, चूरू
  • लूणाराम (45), प्रतिभा नगर, चूरू
  • राजेश विष्ट (21), मूलतः नेपाल, हाल निवासी चूरू