चूरू में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई
चूरू कोतवाली पुलिस ने एसपी जय यादव के निर्देशन में शुक्रवार को एरिया डोमिनेशन अभियान चलाते हुए 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई का नेतृत्व कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने किया।
हार्डकोर अपराधियों, मादक तस्करों पर नजर
सीआई चोटिया ने बताया कि अभियान का उद्देश्य था:
- हार्डकोर अपराधियों
- संगठित गिरोहों
- मादक पदार्थ तस्करों
- टॉप-10 वांछित अपराधियों
- ईनामी बदमाशों
- सम्पत्ति संबंधी अपराधियों
- आदतन अपराधियों
को चिन्हित कर उनके ठिकानों पर दबिश देना।
होटल-ढाबों व संदिग्ध जगहों पर चेकिंग
अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबे, धर्मशालाएं व अन्य संदिग्ध स्थानों पर टीमों ने सघन चेकिंग की।
कई जगहों पर संदिग्ध गतिविधियों का निरीक्षण भी किया गया।
गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम व स्थान
पुलिस ने जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें शामिल हैं:
- रिद्धकरण (25), प्रतिभा नगर, चूरू
- रोहित (30), निवासी झुंझुनूं
- संजय सैनी (24), वार्ड 52, चूरू
- महेश झाझड़ा (21), वार्ड 49, चूरू
- लूणाराम (45), प्रतिभा नगर, चूरू
- राजेश विष्ट (21), मूलतः नेपाल, हाल निवासी चूरू