चूरू में सरकार के 2 साल पूरे, स्वास्थ्य पर फोकस
चूरू, प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सोमवार को चूरू जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में आरोग्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आमजन ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया शिविर का अवलोकन
आरोग्य शिविर में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, निर्वतमान जिला प्रमुख वंदना आर्य, सीईओ श्वेता कोचर, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया।
अतिथियों ने शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों से संवाद किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विधायक सहारण ने स्वयं शुगर की जांच भी करवाई।
रक्तदान शिविर में रक्तवीरों का उत्साहवर्धन
इसी दौरान आयोजित रक्तदान शिविर का भी अतिथियों ने निरीक्षण किया और रक्तवीरों को प्रोत्साहित किया। साथ ही टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान किए गए।
“स्वास्थ्य सेवाओं का हो रहा निरंतर उन्नयन” – हरलाल सहारण
विधायक हरलाल सहारण ने कहा,
“मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर उन्नयन हो रहा है। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से आमजन को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है।”
उन्होंने बताया कि जिले में संस्थागत विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है और मेडिकल कॉलेज का नया भवन लगभग पूर्ण हो चुका है। सरकार चिकित्सा, सड़क सुरक्षा, गौसेवा जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है।
जिला कलक्टर ने दिए गुणवत्ता सुधार के निर्देश
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के लिए चिकित्सा विभाग की पूरी टीम मुस्तैदी से कार्य करे।
उन्होंने जानकारी दी कि
- सुजानगढ़, राजगढ़, तारानगर में उप जिला अस्पताल भवन
- रतनगढ़ जिला अस्पताल का नया भवन निर्माणाधीन है
- तारानगर में नए भवन हेतु भूमि आवंटन किया गया है
उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थानों को एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
विभिन्न रोगों की जांच व निःशुल्क दवाइयां
शिविर के दौरान विभिन्न रोगों की जांच, निःशुल्क दवाइयों का वितरण, स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। बड़ी संख्या में मरीजों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में ओम सारस्वत, अभिषेक चोटिया, विमला गढ़वाल, नरेंद्र काछवाल, सुरेश सारस्वत सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं आमजन उपस्थित रहे।