Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी चूरू दौरे पर

Arun Chaturvedi visiting Lachhmangarh for local programme participation

चूरू, | Shekhawati Liveराज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी गुरुवार, 25 सितंबर 2025 को चूरू जिले के दौरे पर रहेंगे।


सुबह पहुंचेंगे चूरू

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, डॉ. चतुर्वेदी सुबह 07:00 बजे जयपुर से रवाना होकर 10:30 बजे चूरू पहुंचेंगे।


प्रधानमंत्री कार्यक्रम में लेंगे भाग

चूरू पहुंचने के बाद, वे सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस दौरान विभिन्न केंद्र एवं राज्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और रोजगार पत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही, पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।


शाम को करेंगे प्रस्थान

अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, डॉ. चतुर्वेदी शाम 4:00 बजे चूरू से वापस जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।


प्रशासन कर रहा तैयारियां

जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारीगण आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा में जुटे हैं।