Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चांदगोठी आएंगे राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी

State Finance Commission Chairman Arun Chaturvedi visiting Chandgothi

नई पंचायत समिति बनने पर धन्यवाद सभा में होंगे शामिल

चूरू, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को चूरू जिले के चांदगोठी का दौरा करेंगे। उनके आगमन को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

जयपुर से प्रस्थान, सुबह 11 बजे पहुंचेंगे चांदगोठी

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. चतुर्वेदी शनिवार सुबह 06 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे चांदगोठी पहुंचेंगे।

धन्यवाद सभा में होंगे मुख्य अतिथि

चांदगोठी को नई पंचायत समिति बनाए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित धन्यवाद सभा में डॉ. अरुण चतुर्वेदी मुख्य रूप से शामिल होंगे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहेंगे।

दोपहर 02:30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान

कार्यक्रम में सहभागिता के पश्चात डॉ. चतुर्वेदी दोपहर 02.30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। उनके इस दौरे को क्षेत्रीय विकास और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।