रतनगढ़। राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच ने रतनगढ़ निवासी अरविंद इंदौरिया को जिला प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण आमेटा द्वारा की गई।
संगठन का उद्देश्य
इंदौरिया ने बताया कि संरक्षण मंच पर्यावरण और खनिजों की सुरक्षा के लिए सक्रिय रूप से कार्य करता है। उन्होंने कहा —
“संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी तन्मयता और ईमानदारी से निभाऊंगा।”
शहरवासियों ने दी बधाई
इस अवसर पर संरक्षण मंच के चुरु जिला अध्यक्ष शिवभगवान सोनी, शहर के गणमान्य नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इंदौरिया को बधाई और शुभकामनाएं दीं।