Posted inChuru News (चुरू समाचार)

गुरुवार को अटल जन सेवा शिविर, सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद

Officials attending Atal Jan Seva Camp in Churu district headquarters

चूरूजिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में गुरुवार, 13 नवंबर 2025 को
अटल जन सेवा शिविर जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजित किए जाएंगे।
शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना है।

अधिकारी रहेंगे मौजूद

शिविरों के दौरान सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे और
जनता के परिवाद, शिकायतें एवं आवेदन मौके पर ही सुने जाएंगे।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक प्राप्त प्रकरण का
समुचित और त्वरित समाधान किया जाए।

एडीएम ने दी जानकारी

एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि
जिला स्तरीय अधिकारियों को चक्रीय क्रम से ग्रुपवार ब्लॉक आवंटित किए गए हैं,
ताकि हर ब्लॉक में अधिकारी मौजूद रहकर शिविर की कार्यवाही की निगरानी कर सकें।

शिविर का उद्देश्य

इन अटल जन सेवा शिविरों का मकसद है कि जन समस्याओं का समाधान प्रशासन की पहल पर ही हो,
जिससे आमजन को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।